status video
By jitendra kasotia 24 sep 2022
ना कुछ खाता था , ना कुछ पीता था। तेरे ख्यालो की बारिश में भीगा रहता था। माँ बाप कहते थे, तू पागल हो रहा है। एक लड़की के पीछे घायल हो रहा है। तबियत कुछ ख़राब रहने लगी थी। गर्मी में सर्दी तो सर्दी में गर्मी लगने लगती थी। अब तो मानो रोज़ मुझे बुख़ार हो रहा था। हद से ज्यादा मेँ बीमार हो रहा था, शायद मुझे प्यार हो रहा था .
इतनी क्यों तुम खूबसूरत हो कि सबको हैरत हो ! दुनिया में सचकुच में रहती है परी से प्यारी लड़की कोई !!