tumse milke dil ka lyrics | तुमसे मिलके सॉन्ग लिरिक्स हिंदी में 

Category:-

Lyrics

By jitendra kasotia   24 sep 2022

इतनी क्यों तुम खूबसूरत हो कि सबको हैरत हो !  दुनिया में सचकुच में रहती है परी से प्यारी लड़की कोई !!

tumse milke song lyrics in hindi

इश्क जैसे है एक आंधी, इश्क़ है एक तूफाँ इश्क़ के आगे बेबस है, दुनिया में हर इन्साँ ishq में सब दीवाने हैं, इश्क़ में सब हैराँ इश्क़ में सब कुछ मुश्किल है, इश्क़ में सब आसाँ देखो प्यारे ये नज़ारे, ये दीवाने ये परवाने हैं इश्क़ में कैसे गुम

tumse milke song lyrics in hindi

हाय तुमसे मिलके दिल का है जो हाल क्या कहें हो गया है कैसा ये कमाल क्या कहें तुमसे मिलके दिल का है जो हाल क्या कहें हो गया है कैसा ये कमाल क्या कहें दिल तो एक राही जानाँ, dil की तुम मंज़िल हो दिल तो है इक कश्ती जानाँ, जिसका तुम साहिल हो

tumse milke song lyrics in hindi

दिल ना फिर कुछ माँगे जानाँ, तुम अगर हासिल हो दिल तो है मेरा तन्हाँ जानाँ, आओ तो महफ़िल हो   इश्क़ से ही सारी खुशियाँ, इश्क़ ही बरबादी ishq है पाबन्दी लेकिन, इश्क़ ही आज़ादी इश्क़ की दुनिया में यारों, ख़्वाबों की आबादी खो गया वो जिसको मंज़िल, इश्क़ ने दिखला दी देखो प्यारे ये नज़ारे, ये दीवाने ये परवाने हैं इश्क़ में कैसे गुम

हाय तुमसे मिलके दिल का है जो हाल क्या कहें हो गया है कैसा ये कमाल क्या कहें तुमसे मिलके दिल का है जो हाल क्या कहें हो गया है कैसा ये कमाल क्या कहें   तुमको पूजा है, तुम्हारी ही इबादत की है हमने जब की है, तो फिर ऐसे मोहब्बत की है हमने जब की है, तो फिर ऐसे मोहब्बत की है

दिल मेरा पागल है जानाँ, इसको तुम बहला दो दिल में क्यों हलचल है जानाँ, मुझको तुम समझा दो महका जो आँचल है जानाँ,  इसको तुम लहरा दो ज़ुल्फ़ जो बादल है जानाँ, मुझपे तुम बरसा दो

जानाँ लेके जा आया है, तेरा ये दीवाना जानाँ तुझपे मिट जायेगा,  तेरा ये परवाना जानाँ मेरे दिल में क्या है, तुने ये ना जाना जानाँ तुझको याद आयेगा,  मेरा ये अफ़साना देखो प्यारे ये नज़ारे, ये दीवाने ये परवाने हैं इश्क़ में कैसे गुम  

Thanks for Reading

Next:- Best romantic love whatsapp status videos